डीएम दीक्षित के आश्वासन पर छात्रों का आंदोलन समाप्त
नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित के आश्वासन पर नई टिहरी पीजी कॉलेज में विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों का चल रहा धरना 39 दिन बाद समाप्त हो गया। डीएम ने छात्रसंघ पदाधिकारियों की मांगों पर कार्यवाही के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिये। नई टिहरी पीजी कालेज में बीते 39 दिनों ने छात्रसंघ के पदाधिकारी व छात्र विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। मांगों पर कार्यवाही न होने को लेकर छात्रों ने तालाबंदी भी कालेज में की थी। बीती शाम को डीएम मयूर दीक्षित ने पीजी कालेज में पहुंचकर छात्रों की मांगों को सुना और मांगों पर छात्रों को कार्यवाही का भरोसा दिया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों और पीजी कालेज की प्राचार्य को भी छात्रों की मांगों पर गौर करने के निर्देश दिये। जिसके बाद छात्रों ने बीते 39 दिनों से चल रहे धरने को समाप्त कर दिया। छात्र संघ अध्यक्ष युवराज सिंह ने अपनी मांगों से डीएम को अवगत कराते हुए बताया कि महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस का दर्जा, वाण्जिय संकाय की कक्षाएं संचालित करवाने, महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल को महाविद्यालय के नाम करवाने, महाविद्यालय में चंबा और जाखणीधार दूर-दराज के छात्र-छात्राओं के लिए बस सेवा, महाविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास, पीने के पानी की उचित व्यवस्था, प्रत्येक संकाय के लिए स्मार्ट क्लासेज तथा बहुउद्देशीय हाल का नवीनीकरण करना है। जिस पर डीएम ने बस सेवा, स्मार्ट क्लासेज, पेयजल और बहुउद्देशीय हाल नवीनीकरण को लेकर प्राचार्य एवं एसडीएम को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किया। शेष मांगों पर प्राचार्य को उच्च स्तर पर पत्र व्यवहार करने को कहा। इस अवसर पर पीजी कालेज की प्राचार्य पुष्पा नेगी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार सहित तमाम छात्र मौजूद रहे। (एजेंसी)