श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में कुलपति की नियुक्ति को लेकर संशय का माहौल बना हुआ है। गढ़वाल विवि में कुलपति के न होने से छात्रों में आक्रोश बना हुआ है। कुलपति की नियुक्ति को लेकर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने गढ़वाल सासंद अनिल बलूनी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए गढ़वाल केंद्रीय विवि में कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में भाजपा मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने कहा कि गढ़वाल विवि में लगभग एक माह से नियमित कुलपति का पद रिक्त चल रहा है और ना ही किसी वरिष्ठ प्रोफेसर को कुलपति का चार्ज दिया गया है। गढ़वाल विवि के कुलपति के नियुक्त न होने से अधिकांश महत्वपूर्ण कार्य संपन्न नहीं हो पा रहें है। (एजेंसी)