अभाविप से जुड़े छात्रों ने केंद्रीय विवि कुलपति को दस सूत्रीय मांग पत्र भेजा
–
नई टिहरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में परिसर के निदेशक के माध्यम से विवि के कुलपति दस सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया। छात्रों ने जल्द सभी समस्याओं के निराकरण की मांग की है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने केंद्रीय विवि के परिसर बादशाहीथौल के निदेशक एए बौड़ाई के माध्यम से विवि कुलपति को ज्ञापन भेज कर बादशाहीथौल परिसर में अध्ययनरत छात्रों के आने जाने के लिये निशुल्क बस सेवा लगाने, रिसेशनल परीक्षा परिणाम घोषित करने, सीयूटीई परीक्षा में पूरी सीट न भरने पर मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिये जाने,परिसर में खेल मैदान का विस्तारीकरण करने सहित दस सूत्रीय मांगों के जल्द निराकरण की मांग की है। पूर्व छात्र संघ महासचिव प्रदीप सजवाण ने कहा कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होता है, छात्रों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्र संघ महासचिव बृजेश खाती, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सजवान, सचिन सजवाण, अमन सजवान, पीयूष कुमाई, दीपक गुनसोला, गौतम मखलोगा, अंकित रमोला, लोकेश तोपवाल, शुभम राणा, हिमांशु डौंडिया, अभिषेक रमोला, ष्णा राज आदि उपस्थित थे