छात्रों ने फूंका विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला
पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग पर महाविद्यालय प्रशासन का पुतला जलाया। उन्होंने कहा स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा 9 मई से कराई जा रही है। नवंबर 2021 में छात्रों का प्रवेश कराया गया। कुछ दिन कक्षाएं संचालित होने के बाद विस चुनाव में महाविद्यालय को स्ट्रांग रूम बना दिया गया। इन हालातों में छात्रों की परीक्षा की तैयारी नहीं हो सकी है। उनके हितों को देखते विश्वविद्यालय को परीक्षा तिथि में संशोधन करना होगा। शुक्रवार को सीमांत के छात्र पिथौरागढ़ महाविद्यालय में एकत्र हुए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया। उन्होंने कहा कुछ दिन कक्षा संचालित होते ही महाविद्यालय को विस चुनाव में स्ट्रांग रूम बना दिया गया और जनवरी माह तक वे पढ़ाई से वंचित रहे। द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम भी पिछले माह की घोषित हुआ है और अब उन्हें अगली कक्षा की परीक्षा देनी है। प्रथम वर्ष की सुधार परीक्षा का परिणाम भी महज तीन दिन पूर्व घोषित हुआ है। इन हालातों में छात्र परीक्षा में कैसे बैठ सकेंगे, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसका ध्यान नहीं रखा। उसका यह रवैया गलत है, जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए परीक्षा तिथि में संशोधन नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरेंगे।