छात्रों ने फूंका शिक्षा मंत्री तथा जिला प्रशासन का पुतला फूंका
पिथौरागढ़। 14 दिनों से महाविद्यालय बलुवाकोट में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे छात्रों ने शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष सागर बिष्ट तथा एबीवीपी के पूर्व प्रदेश सहमंत्री संदीप बोरा के नेतृत्व में महाविद्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री तथा जिला प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई। शुक्रवार को आंदोलित छात्रों ने शासन और प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी । छात्र नेताओं ने कहा कि रेडक्रोस की 52 नाली भूमि महाविद्यालय को हस्तांतरित करने की मांग पर जबरन अनदेखी हो रही है। कहा पीजी का दर्जा देने, रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति सहित आठ सूत्रीय मांगों पर जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा शनिवार को पूर्व घोषित आंदोलन के तहत मांगें पूरी नहीं होने पर सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। इस दौरान पल्लवी धामी, भावना ऐरी, मोनिका जेठी, बबीता धामी, प्रिया चंद, जय बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, बबलू ऐरी, शशांक ऐरी, प्रेम धामी, टिकेंद्र पंत ,रघुवर भट्ट, लोकेश भट्ट, लब्बू बोरा, बादल नेगी, प्रकाश कुमार मौजूद रहे।