नशा नहीं बेहतर भविष्य चुने छात्र

Spread the love

बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: डीएवी पब्लिक स्कूल में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों से नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने की अपील की गई। वहीं, छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम व अन्य अपराधों के प्रति भी जागरूक किया गया।
एएचटीयू के मुकेश कुमार ने कहा कि मानव तस्करी खत्म करने के लिए समाज को मजबूत और सशक्त बनना होगा। इसके लिए बालश्रम रोकना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए एएचटीयू बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें जागरूक भी कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से किसी भी आपराधिक षड्यंत्र या असामाजिक गतिविधियों का अंदेशा होते ही तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की। टीम ने बालिकाओं को गुड टच-बेड टच व महिला संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी देते कहा कि आमजन की मदद के लिए पुलिस की ओर से गौर शक्ति एप, देवभूमि एप सहित कई अन्य एप बनाई गई हैं। कार्यशाला में साइबर क्राइम से बचाव, सोशल मीडिया, इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर मुकेश कुमार, आशीष बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *