विद्यार्थी स्वच्छ भारत निर्माण में योगदान दें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की ओर से महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों से स्वच्छ भारत निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की गई।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डा. जानकी पंवार ने एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। कहा कि स्वस्थ समाज व देश निर्माण के लिए हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने आसपास किसी भी तरह की गंदगी एकत्रित न होने दें। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान, प्रो. सीमा चौधरी, प्रो. अभिषेक गोयल, डा. प्रवीण जोशी, डा. संजीव शाह आदि सभी ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।