एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत छात्र-छात्राओं ने दी सांस्तिक प्रस्तुतियां
चमोली। डा़शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने उत्तराखण्ड व कर्नाटक के सांस्तिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। बुधवार को महाविद्यालय अडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो़के़एल़तलवाड़ ने कहा कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक पहल पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जो देश के विभिन्न राज्यों के बीच सांस्तिक दूरी कम करने का एक सराहनीय प्रयास है। इतिहास विभाग के प्राध्यापक डा़ वेणीराम अन्थवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में कर्नाटक राज्य, जिसे उत्तराखण्ड के साथ संबद्घ किया गया है, के खान-पान, सांस्तिक परिवेश व पर्यटन की विस्तृत जानकारी स्लाइड शो के माध्यम से दी। छात्रा प्रज्ञा ने अपने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से उत्तराखण्ड और कर्नाटक के विभिन्न पहलुओं पर तुलना करते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा़चन्द्रावती टम्टा ने बताया कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा़चन्द्र मोहन, डा़हिना नौटियाल आदि मौजूद थे।