इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर छात्रों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोक संस्कृति दिवस एवं प्रतिभा दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में उत्तराखण्ड के गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी को विनम्र श्रद्घाजंलि देकर उनकी स्मृति में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने लेखन सामग्री प्रदान करके सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी, एसएमसी अध्यक्षा सोनिया देवी, पूर्व अध्यक्षा सुनीता नेगी, अनुराधा चौहाना, भगत सिंह नेगी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। साथ ही स्व0 इन्द्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्र्यापण कर उन्हें श्रद्घाजंलि दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने स्व0 इन्द्रमणि बडोनी को उत्तराखण्ड आन्दोलन का प्रणेता बताते हुए राज्य निर्माण में उनके योगदान को बताया। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने उत्तराखण्ड के गांधी स्व0 इन्द्रमणि बडोनी को गांधीवादी विचाराधारा का उपासक बताते हुए कहा कि वे एक ओजस्वी वक्ता के साथ ही प्रसिद्घ रंगकर्मी थे। उत्तराखण्ड के लोक वाद्य यंत्रों को बजाने में वे बहुत निपुण थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने लोकगीत व लोकनृत्यों की सुन्दर प्रस्तुतियां देकर उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति छटा बिखेर। मनीषा और साक्षी ने ‘कंदूणी झंक्याली-झुंक्याली’, रिया, दिया और यशवी ने ‘लबरा छोरी’, आरूषि, कनिष्का, प्ररेणा ने गढ़वन्दना ‘जो जस देई’, कशिश, यन्त्रिका, अक्षिता, शालिनी, चाँदनी, अंजलि की टीम ने ‘हे नंदा हे गौरा, कैलाशु की जात्रा, अंशिका, किरन, राधिका, जिया, सलोनी, करिश्मा, साक्षी ने ‘डांड्यू का फूल-फुल्यार’ अनुष्का, अर्चना, दिया, प्रियंका, शिवानी, रोनिका की टीम ने थड़िया गीत की शानदार प्रस्तुतियां दी।