विद्यार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Spread the love

बुद्धा पार्क और वन विभाग पार्क में प्लास्टिक कूड़ा एकत्र कर किया निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज आईएचएमएस कॉलेज की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई और जागरुकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सफाई को लेकर लोगों को जागरुक किया।
कॉलेज के मैनेजमेंट विभाग की ओर से आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राएं बदरीनाथ मार्ग स्थित बुद्धा पार्क और श्री सिद्धबली के पास वन विभाग के पार्क में पहुंचे। यहां पर छात्रों ने दोनों पार्क से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा एकत्र किया और नगर निगम के सहयोग से लगाए गए कूड़ा वाहन में कूड़े का निस्तारण किया। इस अवसर पर छात्रों ने पार्क में आने वाले लोगों को पार्क में खाने के बाद प्लास्टिक कचरे को कूड़ा दान में डालने के लिए जागरुक किया। छात्रों ने कहा कि शहर में घूमने के लिए पार्क की कमी है, ऐसे में बचे हुए पार्क में लोग गंदगी फैला देते हैं, जिस कारण लोग पार्क में घूमने के नहीं आते हैं। उन्होंने लोगों से पार्क की स्वच्छता बनाने रखने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक सुरेंद्र सिंह जगवान, प्रदीप भट्ट, ममता, आंचल शर्मा, वंदना सैनी समेत बीबीए कोर्स के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *