विद्यार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स व रेडक्रॉस के स्वयं सेवियों की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
प्राचार्य प्रो. डॉ. डीएस. नेगी ने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण के लिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। एनसीसी प्रभारी प्रो. वीसी. शाह ने अपने कैडेट्स के माध्यम से कॉलेज गेट पर स्वच्छता अभियान चलाया। एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता चौहान और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशनी असवाल ने स्वयं सेवियों को इकाई के रूप में बांटकर परिसर की सफाई करवाई। नोडल अधिकारी डॉ. जुनिश कुमार ने रोवर्स/रेंजर्स के साथ परिसर के दूसरे हिस्से में सफाई अभियान को गतिशील बनाया। रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. मीनाक्षी वर्मा ने छात्र-छात्राओं की टोली बनाकर कॉलेज के अन्य हिस्सों से कूड़ा निस्तारण अभियान संचालित किया। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल ने एथेलिटिक्स में ट्रायल से पूर्व समस्त खिलाड़ी छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज के मुख्य खेल मैदान में स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को खेल के साथ-साथ मैदान की स्वच्छता में भी महत्त्वपूर्ण योगदान देना होगा। सफाई अभियान में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. राखी डिमरी, डॉ. भागवत सिंह रावत, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. नंदीगढ़ियां, डॉ. सुमन सिंह राणा, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. ऋचा जैन (मीडिया प्रभारी), डॉ. जगदीश चंद्र भट्ट, डॉ. चंद्र प्रभा भारती, डॉ. ऐश्वर्य राणा, डॉ. हरीश प्रजापति, मीडिया सहप्रभारी डॉ. सोमेश ढौंढियाल, डॉ. अमित कुमार गौड़, डॉ. संदीप किमोठी, डॉ. दया किशन जोशी, शेखर मैठाणी सहित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। स्वच्छता अभियान के अंत में नोडल अधिकारी डॉ. जुनिश कुमार ने धन्यवाद देते हुए कहा कि महाविद्यालय की विभिन्न स्वयं सेवी इकाइयों द्वारा जल्दी ही एक और महास्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित किया जायेगा।