श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विवि के करियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेल विभाग में व्यक्तित्व विकास को लेकर आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया। कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व विकास भी जरूरी है। कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं का स्किल डेवलपमेंट विकसित होता है। विवि प्लेसमेंट सेल के चेयरपर्सन प्रो. राकेश डोडी ने कहा कि छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में अच्छे पैकेज के साथ रोजगार मिलने के उद्देश्य से समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने मास्टर ट्रेनर दीया पंत द्वारा कार्यशाला में दिए गए प्रशिक्षण को छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी बताया। (एजेंसी)