छात्रों ने सीखें आपदा के दौरान बचाव के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशों के अनुपालन में विकासखंड पौडी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क में आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में आपदा प्रबंधन, जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार द्वारा खोज एवं बचाव/आपदा, जन-जागरूकता का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके दृष्टिगत आपदा के प्रकार, बचाव उपकरणों, भूकंप, भूस्खलन, सड़क दुर्घटना, वनों को आग से बचाना, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना आदि की जानकारी दी प्रदान की गई। उन्होंने ने कहा कि इस दौरान खतरों से लड़ने की क्षमता और विशेष सतर्कता ही हमारा बचाव कर सकता है। लिहाजा बाढ़ से बचाव के लिए प्रत्येक बच्चे को प्रशिक्षित करना जरूरी है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार पंवार, आपदा प्रबंधन से विनोद नेगी व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।