छात्रों ने सीखें नृत्य के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज में चल रहे समर कैंप में डांस वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने नृत्य कला के विभिन्न गुरू सीखे।
डांस प्रशिक्षक बबीता कुकरेती ने छात्र-छात्राओं को नृत्य की अलग-अलग शैलियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को फिल्मी गानों पर नृत्य भी करवाया गया। बबीता कुकरेती ने कहा कि छात्र-छात्रा डांसिंग के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। कहा कि नृत्य कला जीवन की ऐसी कड़ी है जो मानव को सजीव कर देती है। इससे विद्यार्थियों का आत्म विश्वास बढ़ता है। उनको मंच पर प्रस्तुति देने में आसानी रहती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए। कैंप संचालक व शिक्षक संतोष सिंह नेगी ने डांस प्रशिक्षक बबीता कुकरेती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बच्चों के लिए अच्छा मौका है कि वे स्वयं को नृत्य कला के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकते है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मुकेश रावत सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।