कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी पुलिस की कांवड़ मेले की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियां जोरों पर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

एसएसपी श्वेता चौबे ने किया नीलकंठ पैदल मार्ग का निरीक्षण
संदिग्ध व्यक्तियों पर रखे कड़ी नजर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी पुलिस की कांवड़ मेले की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियां जोरों पर है। एसएसपी श्वेता चौबे ने नीलकंठ पैदल मार्ग का निरीक्षण कर अधिनस्थों को आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने श्रावण मास कांवड़ मेले के दौरान श्री नीलकंठ मन्दिर पैदल मार्ग पर तत्काल अस्थाई चौकियों का निर्माण करने हेतु क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देश दिये। साथ ही सात डिजिटल खोया-पाया केंद्र बनाने के आदेश दिए। इस दौरान एसएसपी ने पीपलकोटी, घट्टू घाट, रत्तापानी, फूलचट्टी एवं गरुड़ चट्टी का निरीक्षण करते हुए प्रभारी निरीक्षक को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने को कहा।
जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने वाले श्रावण मास कांवड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता श्वेता चौबे ने श्री नीलकंठ मन्दिर जाने वाले पैदल मार्ग, बैराज बाईपास तिराहा, मोनी बाबा तिराहा, मोनी बाबा आश्रम, धांधला पानी, पुण्डरासू रास्ते पर 12 किमी. पैदल चलकर निरीक्षण किया। तत्पश्चाात पैदल मार्ग की सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। एसएसपी ने पैदल मार्ग पर स्थित मोनी बाबा तिराहा बाईपास धांधला पानी तक सेक्टर-1, धांधला पानी से पुण्डरासू तक सेक्टर-2, हनुमानगढ़ से दुकान नम्बर-50 तक सेक्टर-3 में विभाजित करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि सेक्टर -3 में काफी भीड़ होने तथा दबाब बढ़ने के कारण भगदड़ होने के अधिक आसार रहते हैं, जिस कारण पुण्डरासू के खाली मैदान में ही टिन सेड की व्यवस्था की जाए। उन्होंने पैदल मार्ग में क्षतिग्रस्त हुये मार्ग को सही कराने एवं पैदल मार्ग लम्बा होने के कारण पर्याप्त लाईट की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभागों से पत्राचार कर समन्वय स्थापित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया। एसएसपी ने कहा कि पुण्डरासू से पैदल मार्ग पर जंगली जानवरों का खतरा होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग की टीम को नियुक्त करने एवं बरसात के कारण रास्ता खराब होने पर आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमों को नियुक्त किया जाय। उन्होंने श्री नीलकंठ मन्दिर पैदल मार्ग में मोनी बाबा आश्रम पर अतिरिक्त ड्यूटी एवं गार्द लगाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!