पुरोला में छात्रों ने सीखे उद्यमिता विकास के गुर

Spread the love

 

उत्तरकाशी।भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद गुजरात एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से बीएल जुवांठा महाविद्यालय में दो दिवसीय उद्यमिता विकास गोष्ठी आयोजित हुई। साथ ही बूट र्केप देवभूमि उद्यमिता कैम्प की स्थापना की गई। दो दिवसीय बूट कैम्प के प्रथम दिवस भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान गुजरात से आये विशेषज्ञ गौतम कुमार ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता व विचारों को उद्यम में परिवर्तित कर नये विचारों से रोजगार सृजन के बारे में बताया। विशेषज्ञों ने छात्रों को व्यवसायिक कैनवास पर व्यवसायिक मडल बनाने के टिप्स दिये। र्केप के मुख्य अतिथि, पहाड़ी उत्पादों के व्यवसायी नरेश नौटियाल व हार्क संस्था के राकेश कुमार समेत महाविद्यालय के प्राचार्य ड़ एके तिवारी तथा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा विनय नौटियाल ने व्यवसाय शुरू करने एवं स्वरोजगार व मार्केटिंग रणनीति के बारे में विस्तार से छात्रों को जानकारी दी। वहीं महाविद्यालय के प्राध्यापक ष्ण देव रतूड़ी ने बागवानी और ड़विशम्बर जोशी ने प्रातिक संसाधनों के उपयोग, स्टक, नेशनल स्टक एक्सचेंज सहित म्यूचुअल फंड और स्टक मार्केटिंग के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर राजेंद्र लाल आर्य, गौहर फातिमा, ड़तबस्सुम, विनोद कुमार, भुपाल सिंह कार्की, नरेश, फातिमा खान व मनबीर, जगनाथ असवाल, कुंदन सिंह,बलबीर चौहान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *