प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं ने सीखे उद्यमिता के गुर
नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में आयोजित दो दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक ने छात्र-छात्राओं को स्टार्ट अप के माध्यम से स्वरोजगार को प्रेरित करते हुए उद्यमिता के गुर सिखाए। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल विभाग उच्च शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में लंबगांव महाविद्यालय में आयोजित उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर में 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़ योगेश कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को उद्यमी बनने और स्टार्ट अप के द्वारा स्वरोजगार विकसित करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य प्रशिक्षक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के विनय यादव ने छात्रों को स्टार्ट-अप के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने के गुर सिखाए और छात्रों के उद्योग संबंधी विचारों और प्रस्तावों को सराहा और उनके आइडिया को सरकार तक पहुंचा उन्हें लाभान्वित करने का संकल्प दोहराया। छात्र-छात्राओं ने अपने उद्यमी संबंधी नवाचारों को टीम के समक्ष प्रस्तुत किया और अपनी स्टार्ट अप योजना का प्रस्ताव रखा और सरकार की पहल का स्वागत किया। समापन सत्र में टिहरी स्थित गुप्ता एवं बंसल कंसल्टेंसी सर्विस के सीए नितिन गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को आर्थिक प्रबंधन एवं निवेश संबंधी जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय नोडल ड़ तरुण मोहन, सहायक नोडल ड़ भरत सिंह राणा, बलबीर सिंह चौहान ने छात्रों को स्वरोजगार से अपने क्षेत्र, समाज और राष्ट्र को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया। सहायक नोडल ड़ शुभम उनियाल ने कहा कि, छात्र-छात्राओं के उद्यमिता संबंधी उत्साह को देखते हुए शीघ्र ही महाविद्यालय को उद्यमिता केंद्र के रूप में विकसित करने किया जाएगा। मौके पर महाविद्यालय सहित आईटीआई एवं पलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्र के युवाओं ने प्रतिभाग किया।