छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा की एंटी ड्रग सेल ने नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। छात्रों ने कहा कि नशे से व्यक्ति को सामाजिक, मानसिक, पारिवारिक आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्राचार्य डा. बीपी उनियाल ने नशे से होने वाली आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक नुकसानों के बारे में जानकारी दी। साथ ही नशामुक्ति की शपथ दिलाई। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्थानीय बाजार पटोटिया में रैली निकालकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा. पवन कुमार, प्रो. प्रमोद कुमार, डा. विवेक केडिया, डा. गीतू गुप्ता, डा. अंजना शर्मा, डा. दानिश मसूद, डा. खुशवंत सिंह, भगवत गिरि गोस्वामी, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।