नई टिहरी। राउमावि नौघर जौनपुर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत मसूरी वन प्रभाग की ओर से वनों को आग से बचाने,पर्यावरण संरक्षण, करियर कउंसलिंग, किशोरावस्था परिवर्तन एवं चुनौतियों के बारे जानकारी दी। पर्यावरण संरक्षण हेतु बच्चों को पौधे भी बांटे गए। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौधर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक वन संरक्षक ड़ उदय गौड़ ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बच्चों के कैरियर काउंसलिंग को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को विज्ञान, खगोलशास्त्र, मानविकी, पर्यटन, खानपान प्रबंधन, अभियांत्रिकी, सिविल सेवा, अभिनय, राजनीति, षि आदि में अपना कैरियर बनने के टिप्स भी दिए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की कउंसलर अंजलि रावत ने छात्राओं को हेल्थ एंड हाइजीन तथा किशोरावस्था के बारे में बताया। पर्यावरण संरक्षण इको क्लब, वनाग्नि बचाव को लेकर पेंटिग, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगता में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। मौके पर प्रधानाचार्य विनोद सेमवाल, अनूप राणा, रेंजर अंजलि रावत, सोनी ठाकुर, आदेश कुमारी यादव, खेमराज सेमवाल, सुमनलता असवाल, पुष्पा रौतेला, पूर्णिमा डिमरी, गीताभट्ट, बाला जोशी ,मनोज कुमार, कुलवीर सिंह, रजनी नौटियाल, जयवीर सिंह, सहित ग्रामीण आदि मौजूद थे।