विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने मोहा दर्शकों का मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज घमंडपुर में चल रहे दो दिवसीय नामिका निरीक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। गढ़वाली व कुमाऊंनी प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा
खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कालेज लालपानी की प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज, डा. पद्मेश बड़ाकोटी, रुपचंद्र लखेड़ा व रमाकांत कुकरेती ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने मनमोहक समूह गान भी प्रस्तुत किया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें गढ़वाल व कुमाऊंनी गीतों की धूम रही। विद्यार्थियों ने ‘रानीखेता राम ढोला घमघमा कनी बजिन..’ सहित अन्य गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा दास सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शोभा तिवारी ने किया।