राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में शनिवार को बस्ता रहित दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्रों की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक माह बस्ता दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत शनिवार को विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश रावत, कार्यक्रम संयोजक दीपक नौटियाल, मुख्य वक्ता मनमोहन चौहान व सहप्रभारी अंजना संतोषी के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन कुलदीप मैंदोला ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा छह के छात्र स्पर्श के संस्कृत मंत्रोच्चारण से हुआ। उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें समूह गायन कक्षा आठ की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। कई छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों में विलक्षण प्रतिभाएं होती है, यह कार्यक्रम विलक्षण प्रतिभाओं का सुयोग्य स्थान है। इससे ही छात्रों को किसी भी प्रतिभा के लिए पहचाना जाता है। मुख्य वक्ता मनमोहन चौहान ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जयकृत नेगी, संजय रावत, सुधा बड़थ्वाल, सतपाल चौहान, भगवान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।