कोटद्वार-पौड़ी

कन्हैया व राधा बनकर स्कूल पहुंचे विद्यार्थी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

शहर के विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: कोटद्वार क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालयों में राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई।
सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में राधा के रूप में साक्षी, अवनि व काव्या क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। श्रीकृष्ण के रूप में प्रियांशु रावत ने प्रथम, अथर्व ध्यानी ने द्वितीय व आरूष ने तृतीय स्थान पाया। बलराम के रूप में अरिहंत प्रथम, आरव द्वितीय व कुनाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोपी के रूप में शगुन ने प्रथम, इशिका ने द्वितीय व इशानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आरंभ प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी ने किया। प्रतियेगिता के जूनियर वर्ग में राधा के रूप में आकृषि, अनुष्का व आरूषी और कृष्ण रूप में अयांश, गौरव व असमी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। वरिष्ठ वर्ग में राधा रूप में आकांक्षा गुसाई, सीरत व अनाम्या और कृष्ण रूप में समृद्ध, हर्षित व तुषार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में क्रफ्ट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में महात्मा गांधी ग्रुप प्रथम, सुभाष चंद्र बोस ग्रुप ने द्वितीय व चंद्रशेखर आजाद ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ग्रुप ने प्रथम, लक्ष्मीबाई ग्रुप ने द्वितीय व वीर शिवाजी ग्रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अनुराधा डबराल प्रथम रही। अक्षित सैनी व तन्वी सैनी ने संयुक्त रूप से द्वितीय व प्रियंका अग्रवाल ने तृतीय स्थान पाया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रज्ञा देवरानी, पायल भारद्वाज व जीतू प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में अंतरसदन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अरावली सदन ने प्रथम, शिवालिक सदन ने द्वितीय व नीलगिरि सदन ने तृतीय स्थान पाया। श्रीकृष्ण लीला पर आधारित झांकी प्रतियोगिता में हिमालय सदन प्रथम, अरावली सदन द्वितीय व नीलगिरी सदन तृतीय रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्या अनीता मेहरा, प्रबंधक अल्पना शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!