जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी के दो विद्यार्थियों के आइडिया का चयन इंस्पायर योजना के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन चयनित विद्यार्थियों को अपने मॉडल बनाने के लिए सरकार की ओर से दस-दस हजार रुपये प्रदान कर दिए गये हैं। मॉडल तैयार होने के बाद इनमें से राज्य स्तर के लिए मॉडल का चयन किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा।
शुक्रवार को शिक्षिका कल्पना रावत ने बताया कि विद्यालय में आठवी कक्षा की छात्रा आयुषी रावत और कक्षा सात के छात्र अंकुश के आइडिया का चयन कहा इंस्पायर योजना के अंतर्गत हुआ है। बताया कि इंस्पायर योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है, ताकि विद्यार्थियों को नई तकनीकों से जोड़ा जा सके और उनका मानसिक विकास हो सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य विभाकर डबराल ने छात्र, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय के अन्य छात्रों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। बताया कि दोनों विद्यार्थियों को विज्ञान मॉडल बनाने के लिए धनराशि दे दी गई है।