जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा के ग्राम पंचायत उमथगांव के राजस्व ग्राम लिसड़ी में सरकारी भूमि व ग्रामीणों की नापखेत की भूमि में जेसीबी लगाकर अतिक्रमण व सड़क निर्माण का मामला प्रकाश में आया है। राजस्व पुलिस ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को मौके पर सीज किया, लेकिन रात को जेसीबी चालक जेसीबी लेकर भाग खड़ा हुआ। राजस्व पुलिस ने उसका पीछा कर दुगड्डा में पकड़ लिया और जेसीबी को तहसील परिसर लाकर सीज कर दिया है। राजस्व पुलिस की ओर से नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाने की संस्तुति जिलाधिकारी से की गई है।
ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद डोबरियाल, अनुसूया प्रसाद डोबरियाल, राकेश चंद्र डोबरियाल, जेपी डोबरियाल ने बताया कि भूमाफिया द्वारा उनके 40 नाली भूमि के साथ ही सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के जेसीबी मशीन लगाकर सड़क का निर्माण व कब्जा किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस को देखकर जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। राजस्व पुलिस उसे बुलाने के लिए उसके किराये के कमरे में गई, लेकिन वह कमरे में नहीं मिला। जिस पर राजस्व पुलिस ने मौके पर जेसीबी को सीज कर दिया। रात को तीन बजे जेसीबी चालक मौके पर पहुंचा और जेसीबी लेकर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दुगड्डा में पकड़ लिया। उधर, ग्रामीणों की ओर से मामले की शिकायत एसएसपी पौड़ी से भी की गई है। नायब तहसीलदार सरदार सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की नापखेत व सरकारी भूमि में अतिक्रमण कर सड़क का निर्माण कर रही जेसीबी को सीज कर तहसील परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है। जेसीबी स्वामी पर 9 लाख का जुर्माना लगाने की संस्तुति डीएम पौड़ी से की गई है।