नई टिहरी : चंबा ब्लॉक के पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुवाकोटी में बाल शोध मेला आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं और सीखे हुए ज्ञान को व्यवहार में परिलक्षित करने और आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी करना शामिल रहा। सोमवार को बाल शोध मेले का इस योजना के जिला संयोजक प्रमोद पैन्यूली और जिला समन्वयक अनीता रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि केवल कक्षा शिक्षण ही छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त नहीं है। बल्कि सीखे हुए ज्ञान को व्यवहारिक रूप में प्रदर्शित करना जरूरी है। ऐसे आयोजनों से उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। प्रधानाध्यापिका मंजू राणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय में नवीन प्रवेश के लिए अभिभावकों में जागरूकता सहित छात्र-छात्राओं के चहुंमुखी ज्ञान वृद्धि के लिए यह मेला आयोजित किया है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान को आसानी से समझने के लिए चार्ट और मॉडल का उपयोग करते हुए इसकी विधि बताई। छात्रों ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ उन्हें पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया। इस मौके पर शिक्षिका मधु रावत, प्रबंध समिति अध्यक्ष बबीता चौहान आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)