खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अंतर्गत श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में चल रही शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस में क्रिकेट और वालीबॉल प्रतियोगिता के साथ ही 100 मीटर दौड़ आयोजित की गई।
सोमवार को खेल प्रतियोगिाओं का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य मीना थलेड़ी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान बालक वर्ग प्राइमरी वर्ग और जूनियर वर्ग में क्रिक्रेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें रामानुजन, भाभा, आर्यभट्ट और रमन हाउस की टीमों के बीच मैचे खेले गये। प्राइमरी वर्ग फाइनल मैच में रामानुजन हाउस और जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में भाभा हाउस विजयी रहे। 100 मीटर रेस में आर्यभट्ट हाउस और रामानुजन हाउस ने जीत हासिल की। वही वॉलीबॉल बालिका वर्ग में आर्यभट्ट हाउस तथा बालक वर्ग में रमन हाउस विजयी रहा। प्रभारी प्रधानाचार्य मीना थलेड़ी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।