निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर छात्रों का धरना स्थगित
नई टिहरी। सुरसिंगधार नर्सिंग कालेज में तमाम अव्यवस्थाओं व कालेज प्रशासन के उत्पीड़नात्मक रवैये को लेकर छात्रों के आंदोलन के बाद कालेज की प्रधानाचार्य को हटाकर अन्य को चार्ज दिया गया। इसके बाद भी छात्र अन्य बिंदुओं पर जांच की मांग और छात्रों पर द्वेषभावना से कार्रवाई न करने के आश्वासन दिए जाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी कालेज परिसर में छात्र धरने पर बैठे रहे। एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान के मौके पर आकर आश्वासन देकर यह धरना समाप्त करवाया। सुरसिंगधार नर्सिंग कालेज में कालेज की अव्यवस्थाओं व कालेज प्रशासन के मनमाने रवैये के खिलाफ गुस्सा फूटा था। जिसके चलते बीते सोमवार से छात्र-छात्राओं ने आंदोलन शुरू कर कालेज परिसर में धरना शुरू कर दिया। जिसके चलते मंगलवार को एडीएम केके मिश्र ने मौके पर पहुंचकर एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा छात्रों को दिया। जिससे छात्र पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुए। जबकि इसी बीच कालेज की प्रधानाचार्य डा शबिस्ता अहमद नाज का स्थानांतरण कर अंजू यादव को चार्ज दिया गया। लेकिन इसके बाद नर्सिंग के छात्रों ने आशंका व्यक्त कर कहा कि उन पर आगे द्वेषभाव से कार्यवाही न हो इसके आश्वासन के अन्य बिंदुओं पर जांच हो, लेकर धरने पर बैठे रहे।
धरना स्थल कालेज में एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान पहुंचे। उन्होंने छात्रों की शिकायत पर कालेज की सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर कालेज स्टाफ को निर्देश दिए कि छात्रों की जरूरत की सभी सामग्री कालेज उपलब्ध कराये। उसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दे। कालेज में जो जरूरते हैं। उनसे अवगत कराये। जरूरतों को पूरा करने के लिए डीएम के माध्यम से भी शासन से पत्राचार किया जायेगा। छात्रों ने जांच के कई बिंदुओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिस पर एसडीएम ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। जिस पर नर्सिंग कालेज के छात्रों ने अपना धरना बुधवार को समाप्त किया।