कन्याधन योजना का लाभ देने की मांग को छात्राओं ने जुलूस निकाला
चम्पावत। गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ न मिलने पर छात्राओं ने ‘आप कार्यकर्ताओं के साथ लोहाघाट में जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने एसडीएम आरसी गौतम को ज्ञापन दिया। लोहाघाट विधान सभा प्रभारी राजेश बिष्ट के नेतृत्व में छात्राओं और आप कार्यकर्ताओं ने नगर के स्टेशन बाजार, मीना बाजार और खड़ी बाजार में जुलूस निकाला। उन्होंने 2017 में इंटरमीडिएट पास छात्राओं को गौरादेवी कन्याधन योजना का पूरा लाभ दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गौरा देवी कन्या धन योजना से वंचित छात्राओं को महज पांच हजार रुपया देने की घोषणा पर छात्राएं सरकार के इस रवैये से आक्रोशित हैं। उन्होंने छात्राओं को पूरा हक देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा 51 हजार रुपया चाहिए और जो आवेदन उन्होंने पूर्व में भरे थे उसी के आधार पर उनको योजना का लाभ दिया जाए। छात्राओं ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो वह पांच दिन बाद अनशन पर बैठ जाएंगी। इस मौके पर संजय बिष्ट, अंशु राणा, गोकुल चौहान, भास्कर बिष्ट, मनीषा मेहता, कुसुम फर्त्याल, हिमानी शर्मा, दीपिका पुनेठा, सुमन करायत आदि रहीं।