उत्तराखंड

उधारी लेने गए अटो पार्ट्स कारोबारी से मारपीट

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। उधारी लेने गए एक अटो पार्ट्स कारोबारी के साथ मारपीट हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मारपीट के दौरान पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 100 में कल किया तो जवाब मिला कि तहरीर लेकर थाने आ जाओ। इसके बाद अन्य लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार गुरुनानकपुरा भोटिया पड़ाव निवासी अमनदीप सिंह सेठी की बरसाती नहर हल्द्वानी में अटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। आरोप है कि हरजीत सिंह नागपाल निवासी देव टवर नवाबी रोड ने वर्ष 2016 से 2019 तक उससे 3 लाख 98 हजार रुपये समय-समय पर उधार लिये थे, लेकिन अब मांगने पर लौटा नहीं रहा है। इसी बीच बीती 25 अप्रैल को हरजीत ने फोन करके कहा कि अपने उधारी के पैसे ले जाना। रात को दुकान बंद करके वह देव टावर चौकी क्षेत्र हीरानगर से आगे खाली मैदान पहुंचा तो यहां पर हरजीत सिंह ने उसे पहले तो धमकी दी, इसके बाद जानलेवा हमला कर दिया। इसमें उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया है। आरोप है कि उसने अपने मोबाइल से 100 नंबर पर फोन किया तो एक पुलिस वाले ने कहा कि तुम थाने आ जाओ। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!