छात्रों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर में बुधवार को सेल्फ एंड सोशल डेवलपमेंट कोर्स क्रेडिट के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई।
बुधवार को परिसर निदेशक प्रो. पीपी बडोनी ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। परिसर निदेशक ने छात्रों का उत्साह-वर्धन करते हुए कहा कि सेल्फ एंड सोशल डेवलपमेंट कोर्स व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कहा कि यह पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो इस कोर्स का संचालन कर रहा है। इस कोर्स में छात्र-छात्राओं की 5 टीमें नीलकंठ ग्रुप, त्रिशुल ग्रुप, नंदा ग्रुप, चौखंबा ग्रुप और गंगोत्री ग्रुप गठित की गई। हर टीम का नेतृत्व ग्रुप लीडर्स ने किया। पांचो टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम शुक्रवार तक चलाया जाएगा, जिसमें हर छात्र को 30 घंटे काम करना होगा। दूसरे सत्र में प्रो. रेखा नैथानी ने स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी। इस मौके पर समन्वयक डॉ. किरन बाला, डॉ. ल्हामू डूकपा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विपुल, डॉ. नवीन, डॉ. अनिल देवदत्त, डॉ. गौतम, डॉ. अमन आदि भी मौजूद रहे।