विद्यार्थियों ने ली पद व गोपनियता की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रितेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जानकीनगर में छात्र संसद एवं कन्य भारती का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पदाधिकारी छात्र-छात्राओं ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा कोटद्वार के प्रबंधक भावेश कुमार, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, मनोज कुकरेती, प्रबंधक राजेंद्र जखमोला एवं उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्पर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विभागों के प्रमुख एवं उपप्रमुख छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। छात्र संसद प्रभारी आचार्य रोहित बलोदी ने छात्र-छात्राओं को विभागों की भूमिका के बारे में बताया। सभी आगंतुक जनों द्वारा छात्र संसद प्रधानमंत्री पद पर अभिषेक रावत, सेनापति पद पर सक्षम जुयाल, कन्या भारती अध्यक्ष पद पर देवयानी ध्यानी, उपाध्यक्ष पद पर कुमकुम रावत, अनुशासन प्रमुख छात्र अर्जुन सिंह, छात्रा स्नेहा खंतवाल, वंदना प्रमुख महक रानाकोटी, चिकित्सा प्रमुख दिव्य प्रजापति, प्रतियोगिता प्रमुख अक्षिता, पुस्तकालय प्रमुख अभिषेक, परसकर प्रमुख रजत सैनी, समाचार प्रमुख नमिता, अर्चना एवम कनक, विद्युत प्रमुख प्रियांशु, जल प्रमुख निशांत, उत्सव जयंती प्रमुख दीपाली मलासी, विज्ञान प्रमुख गौरीश एवं दिया, खेल प्रमुख आयुष रावत, भोजन प्रमुख रुचि खंतवाल अतिथि प्रमुख दीप्ति शर्मा ने विभाग की सत्यता एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण कराया। भावेश कुमार ने सभी पदाधिकारी छात्रों को शुभकामना देते हुए उन्हें अपने विभागों में सक्रिय कार्य करने हेतु मार्गदर्शित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य निर्मल केमनी, प्रधानाचार्य प्रदीप नौडियाल, आचार्य अनिल कोटनाला, संगीता रावत, राहुल भाटिया, राजन शर्मा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।