विद्यार्थियों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों व छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी छात्रों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मांगों के निराकरण की मांग की। छात्र आंदोलन को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय रावत ने भी समर्थन दिया।
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल और महासचिव शुभम सुयाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन लंबे समय से छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ करता आ रहा है। नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर का अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दो सेमेस्टर के बीच निर्धारित समय अंतराल से कम समय में परीक्षा कराई जा रही है, जिससे छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। जहां विश्वविद्यालय में सभी कोर्स नई शिक्षा नीति के तहत संचालित हो रहे हैं। वहीं, बीएससी बायोटैक को अभी तक इसमें शामिल नहीं किया गया है, जिससे छात्र बीएससी बायोटैक में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि राजनीति विज्ञान एमए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा मूल्यांकन में अनियमिताएं बरती गई। छात्र लंबे समय से महाविद्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम खोलने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। चेतावनी दी कि यदि मांगों का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो छात्रसंघ भूख हड़ताल शुरू करने को बाध्य होगा।