छात्रों को मधुमक्खी पालन की दी जानकारी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला कहा हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को मधुमक्खी पालन की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने कहा कि मधुमक्खी पालन से छात्र स्वयं का स्वरोजगार भी खोल सकते हैं।
बुधवार को महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। प्राचार्या जानकी पंवार ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य चीजों का भी ज्ञान लेना चाहिए। कहा कि आज के समय में कई ऐसी चीजे हैं, जिससे छात्र स्वयं की आर्थिकी को भी मजबूत बना सकते हैं। दीक एमओयू हस्ताक्षरित शिवालिक नेचुरल प्रोडक्ट्स के संचालक एएस कैंतुरा ने शोध व तकनीकी में मधुमक्खी का वैज्ञानिक ढंग से पालन किया जाए इसकी अहमियत से छात्रों को रूबरू कराया। छात्रों की संख्या देखकर परियोजना की नोडल अधिकारी, डॉ सुनीता नेगी को पूरी उम्मीद है, कि इस योजना के द्वारा प्रशिक्षणार्थी नवाचार के माध्यम से स्वरोजगार कर बेहतर भविष्य बना सकेंगे। कार्यशाला में वीडियो और फोटो के माध्यम से विषय विशेषज्ञ एस कैंतुरा ने मधुमक्खी पालन व उनके उत्पादों के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया। साथ ही प्रशिक्षणार्थी के विषय से संबंधित जिज्ञासा व प्रश्नों का भी समाधान किया गया। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉक्टर सुनीता नेगी आदि मौजूद रहे।