चौरास परिसर तक बस सेवा न मिलने पर छात्र करेगें आंदोलन
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्र नेताओं ने विवि के चौरास कैंपस के अंदर तक छात्रों को बस सेवा उपलब्ध न कराए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। कहा पूर्व में छात्रम संगठन की ओर से इस संदर्भ में विवि के कुलसचिव को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने ज्ञापन देकर कहा कि यदि 29 नवंबर तक मांगों पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
शुक्रवार को विवि के कुलसचिव से मिलने गए छात्र संघ विवि प्रतिनिधि अमन पंवार, पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी, पंकज, प्रकाश, गुलरीन कौर, शिवांगी, आदर्श सिंह, अमृत राणा, आयुष कंडारी, आयुष वेदवाल, रजत, संजना कठैत ने कुलसचिव से चौरास कैंपस के सेंट्रल पुस्तकालय में बीकॉम के छात्रों को पढ़ने की अनुमति दिए जाने, पुस्तकायल में नई पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने व चौरास परिसर के अंदर तक छात्रों को बस सेवा उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को उक्त मांगों के समाधान को लेकर वह ज्ञापन दे चुके हैं। बावजूद विवि प्रशासन का रवैया छात्र हित में नहीं है। उन्होंने तत्काल मांगों पर अमल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। (एजेंसी)