डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इस साल भी प्रमोट होंगे छात्र
हल्द्वानी। राज्य के डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इस वर्ष भी कोरोना के चलते अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों को परीक्षा के बगैर ही प्रमोट किए जाएंगे। इसके लिए शासन स्तर से विवि कुलपतियों और निदेशालय से सुझाव मांगे गए हैं। उच्चशिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कोविड के चलते सभी कक्षाओं के छात्रों की परीक्षाएं साथ करना संभव नहीं है। इसके चलते बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी और एमकॉम अंतिम वर्ष के छात्रों की ही परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया है। बाकी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा के लिए कुलपतियों से सुझाव मांगे गए हैं। सुझाव मिलने पर अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम-द्वितीय वर्ष, एमए, एमएसी और एमकाम प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा संचालित नहीं की जाएगी। इन छात्रों को बगैर परीक्षा के ही दूसरी कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। प्रदेश में कोविड महामारी के प्रभाव को देखते हुए शासन स्तर पर यह निर्णय लिया गया है।