उप जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जीता सिल्वर मेडल
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : राजकीय उप जिला अस्पताल के चिकित्सक धीरज कुमार ने देहरादून में आयोजित डी-2 ओपन क्लासिक बॉडी बिल्डिंग नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। अब वह आगामी नवंबर माह में मलेशिया में आयोजित होने वाली मिस्टर वल्र्ड स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए वह तैयारियों में जुट गए हैं।
देहरादून स्थित बाबा फरीद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गत 14 अक्तूबर को डी-2 ओपन क्लासिक बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें उप जिला अस्पताल श्रीनगर के डॉ. धीरज कुमार ने पुरुष फिजीक वर्ग में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 85 बॉडी बिल्डर्स ने प्रतिभाग किया। निर्णायकों ने डॉ. धीरज कुमार के सीने और कमर सहित अन्य शरीर के अंगों के माप के आधार पर दूसरा नंबर दिया। जिस पर उन्हें सिल्वर मेडल से नवाजा गया। अब वह मलेशिया में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा दिल्ली में 18 नवंबर को आयोजित होने वाली मिस्टर वल्र्ड प्रतियोगिता में शामिल होंगे। डॉ. धीरज ने बताया कि उनकी डायट में पौष्टिक शाकाहार शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि गठीला बदन बनाने के लिए अच्छी कसरत और पौष्टिक भोजन जरुरी है। अस्पताल के सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने बताया कि डॉ. धीरज हमेशा सभी को फिट रहने के लिए कसरत करने की सलाह देते हैं।