कोटद्वार-पौड़ी

शहीद नागेंद्र सलकानी, मोलू भरदारी मेले का 11 जनवरी से होगा भव्य आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : नगर पंचायत कीर्तिनगर की बोर्ड बैठक आहुत की गई। बैठक में शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी मेले की तैयारियों सहित जनहित के एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी शहीद नागेंद्र सकलानी, मोलू भरदारी सांस्कृतिक एवं विकास मेला भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
गुरुवार को नगर पंचायत सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निकाय के विभिन्न जनहित के एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित किये गए। जिसमें नगर में विभिन्न शौचालयों को सुविधाजनक एवं मरम्मतीकरण करने, विभिन्न पार्कों में जिम चेयर एवं खेल सामग्री, शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर पंचायत कि आमदानी बढ़ाने के लिए दुकानों का निर्माण करने एवं पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने बताया कि 11 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी सांस्कृतिक विकास मेले का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। कहा कि नगर को स्वच्छ रखने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। बैठक में सभासद विकास दुमागा, दीपा देवी, अजय रावत, अधिशासी अधिकारी रोशन सिंह पुंडीर, लेखा लिपिक सुमित लिंगवाल व सरदार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!