सौड़ में बिजली आपूर्ति नहीं होने पर सब स्टेशन घेरा
नई टिहरी। बीते एक सप्ताह से गांव में विद्युत आपूर्ति न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर विद्युत आपूर्ति ठप कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीओ के साथ ग्रामीणों की तीखी बहस हुई। जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव करते हुए किसी तरह मामले को शांत करवाया। देवप्रयाग की पट्टी पालकोट के सौड़ गांव में बीते एक हफ्ते से बिजली गुल होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सब स्टेशन जिमणगांव का घेराव कर क्वीली व पालकोट पट्टी की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी। सूचना पर एसडीओ देवप्रयाग प्रियंका नेगी, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों व एसडीओ में तीखी नोंक झोंक हो गयी। पुलिस को काफी कोशिश से मामला शांत करवाया। सौड़ गांव में बीती 7 जुलाई को स्कूल के लिए खतरा बने पेड़ की टहनी काटने पर वह बिजली लाइन के उपर गिर गयी। तार टूटने से यहां ट्रांसफार्मर ठप्प पड़ गया व गांव के 50 से अधिक परिवार अंधेरे में चले गए। एक हफ्ते से गर्मी, उमस सहित गुलदार की दहशत में रात गुजार रहे ग्रामीणों का धैर्य शुक्रवार को जबाब दे गया।
ग्राम प्रधान जगदीश की अगुवाई में आक्रोशित ग्रामीणों ने अपनी ग्राम पंचायत में ही बने सब स्टेशन का घेराव कर दो पट्टियों की आपूर्ति ठप कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, एसडीओ की ओर से बिजली आपूर्ति बहाल करवाने के बजाय उन्हें कानून हाथ में लेने की बात कहते हुए धमकाया गया। जिस पर यहां ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के खिलाफ खासा रोष फैल गया। एसएसआई अनिरुद्घ मैठाणी ने किसी तरह मामला शांत करवाया।
एसडीओ नेगी के मुताबिक बारिश व सड़क टूटने से सौड़ गांव में बिजली आपूर्ति में दिक्कत बनी थी। जिसे तत्काल ठीक किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में मकान सिंह, देवेंद्र पंवार, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, बबली देवी आदि शामिल रहे।