जनपद भर में उत्साह से मनाई गयी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती
पिथौरागढ़। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में जिले भर में मनाई गई व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने यहां नया बाजार में बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। संगठन के अध्यक्ष मनोहर सिंह खाती ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत से देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कहा कि नेताजी एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे,जिनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। इस दौरान संगठन के वक्ताओं ने कहा कि नेताजी 20वीं शताब्दी में देश की आजादी के महानायक थे।इस अवसर पर संगठन ने नया बाजार का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगा दत्त शर्मा के नाम में करने का प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान केशव दत्त भट्ट,जीके शर्मा,पूरन चंद्र मखौलिया,राजेश मोहन उप्रेती,ड़नमन शर्मा,पंकज भट्ट,कैलाश लाल शाह,लक्ष्मी दत्त कापड़ी मौजूद रहे। जनपद के अन्य हिस्सों में भी उत्साह से बोस की जयंती मनाई गयी व उनका भाव पूर्ण स्मरण किया गया।