फुटबॉल प्रतियोगिता में सुभाष हाउस का दिखा दबदबा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल सप्ताह के चौथे दिन फुटबाल प्रतियोगिता में सुभाष हाउस का दबदबा देखने को मिला। इस दौरान विद्यालय की ओर से आसपास के क्षेत्र में रैली निकालकर स्वच्छता का भी संदेश दिया गया।
चौथे दिन की खेल प्रतियोगिताओं से पूर्व विद्यार्थियों ने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। आमजन को स्वस्थ जीवन जीने के लिए साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। स्वयं सेवियों ने जल, जंगल व जमीन को पालीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इसके उपरांत हुई फुटबाल सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में सुभाष हाउस विजेता व तिलक हाउस उपविजेता रहा। सीनियर कबड्डी बालिका वर्ग में टैगोर हाउस विजेता, तिलक हाउस उपविजेता रहा। बास्केटबाल में टैगोर हाउस रमन हाउस विजेता व उपविजेता रहे। सीनियर बैडमिंटन बालक वर्ग में ऋषभ बालिका वर्ग में मनीषा विजेता रहे।