सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के काश्तकारों ने सरकारी सिस्टम पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि कई माह से बदहाल पड़ी सिंचाई नहरों से उन्हें पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है। वहीं, जंगली जानवर भी फसल को बर्बाद कर रहे हैं।
वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि एक ओर जहां केंद्र सरकार काश्तकारों के हितों की बात कह रही है वहीं, भाबर क्षेत्र में काश्तकारों के खेतों तक पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है। पानी के अभाव में फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। जिससे काश्तकारों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आज तक क्षेत्र में सुरक्षा दीवार का निर्माण भी नहीं हो पाया है। नतीजा आए दिन जंगल से निकलकर आ रहे जानवर फसल को बर्बाद कर रहे हैं। लाख शिकायत के बाद भी सरकारी सिस्टम लापरवाह बना हुआ है।