100 मीटर दौड़ में सुमित, सोनम दौड़े सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ब्लाक पौड़ी की तीन दिवसीय शीतकालीन प्रतियोगिता गढ़देवा विद्यालय शिक्षा विभाग की क्रीड़ा प्रतियोगिता पौड़ी के कंडोलिया मैदान में मंगलवार से शुरू हो गई है। जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सुमित, बालिका वर्ग में सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सुमित पहले, अमित दूसरे व बालिका वर्ग में सोनम पहले, निधि दूसरे, 200 मीटर दौड़ में करण पहले, सुमित दूसरे, बालिका वर्ग में निधि पहले, हजरा दूसरे, 1500 मीटर बालक वर्ग में अनिकेत पहले, जयदीप दूसरे, बालिका वर्ग में निधि पहले, खुशी दूसरे पर रहे। सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दीपक रावत पहले, राजेश दूसरे, बालिका में वर्षा पहले, अर्चना दूसरे, 400 मीटर में ऋषभ पहले, आयुष दूसरे, बालिका वर्ग में सिमरन पहले, खुशी दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर योगंबर नेगी, अनूप मणी, नरेश जुयाल, कमल रावत, राजीव रावत धर्मेंद्र नेगी, बबीता रावत, मालिनी, रचना, प्रमोद नेगी, चंद्र मोहन नैथानी आदि मौजूद रहे।