समर कैंप: कबाड़ के सामान से सिखाया सज्जा करना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लॉक में बच्चों के लिए आयोजित ऑनलाइन समर कैंप में बच्चे छुट्टियों का सदुपयोग कर रहे हैं। समर कैंप में बच्चों को योग के गुर सिखाए जा रहे है। वहीं कबाड़ के सामान से साज-सज्जा करनी सिखाई गई। बच्चे भी इसमें उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
चित्रकारी थीम में रूबी ने फलों की चित्रकारी करना और रेसिपी थीम में कुसुम लखेड़ा ने गढ़वाली मोमोज बनाना सिखाया, कबाड से जुगाड़ थीम में मोनिका रावत ने पुराने शादी के कार्ड व राखियों से गुलबन्द और ग्रीटिंग कार्ड बनाने सिखाए। सांय कालीन सत्र में मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक एससीईआरटी उत्तराखंड प्रदीप रावत, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कुंवर सिंह रावत, डाइट पौड़ी के प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेठा ने समर कैम्प से जुड़े सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित किया। मुख्य अतथि ने समर कैम्प की प्रासंगिकता और आवश्यक्ता पर बल दिया। रिद्धि भट्ट, दिनेश पाठक, दीपारानी, सतीश की पूरी टीम के साथ ग्राम मेरुड़ा की वृद्धा श्रीमती सतेश्वरी देवी, चित्रा पाठक, साहिल, शालिनी, संजना, साक्षी, प्रियांशी, अंशिका, मंदीप, आकाश, प्राची, कनिष्का ने जागर सरैया व लोकगीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर ब्लॉक मेंटर डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल, खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल सुमेर सिंह कैंतुरा, प्रभारी बीआरसी मोहन सिंह गुसाईं, मीडिया प्रभारी समर कैम्प राजीव थपलियाल, सूरज मोहन रावत, विपिन वर्मा, रघुनाथ गुसाईं, चंद्रमोहन रावत, जसपाल असवाल आदि मौजूद थे।