बाबा के दर पर किया सुंदरकांड का पाठ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ईश्वरीय स्वप्नाशीष समिति लखनऊ की ओर से मंगलवार को कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों को सुंदरकांड का महत्व बताया गया।
इस दौरान प्रवचन करते हुए सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करता है तो बजरंगबली प्रसन्न होकर उसे अपना आशीर्वाद देते हैं। माना जाता है कि सुंदरकांड का पाठ करने वाले व्यक्ति को हनुमान बुद्धि एवं बल प्रदान करते हैं और सुंदरकांड का पाठ करने वाले व्यक्ति के आसपास नकारात्मक शक्तियां भी नहीं आती। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि देवताओं और संतों की भारत भूमि को आध्यात्मिक पहचान दिलाने के लिए सभी हिंदुओं को मंगलवार को अपने मंदिरों पर एकत्रित होकर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए।