तहसील दिवस में छाए बिजली, पानी व सड़क के मुद्दें
तहसील धुमाकोट में आयोजित किया गया तहसील दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। तहसील धुमाकोट में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में बिजली, पानी व सड़क की समस्याएं छाई रही। वहीं, मौके पर केवल 13 शिकायतें दर्ज की गई। विधायक व मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतों के जल्द निस्तारण को विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने की। तहसील दिवस में क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप रावत ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग, वन भूमि संरक्षण, विद्युत विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों ने अधिकारी व विधायक को सड़क, पेयजल, बिजली सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में जितनी भी समस्याएं आती हैं अधिकारी उन्हें गंभीरता से लें। कहा कि अधिकारी शिकायतों की कार्य प्रगति की रिपोर्ट शिकायतकर्ता को भी देना सुनिश्चित करें। उन्होनें अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण तहसील स्तर पर ही करने के निर्देश भी दिए। लैंसडौन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान क्षेत्र स्तर पर ही हो सके इसके लिए सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के शिविर लगाये जाते हैं। उन्होनें अधिकारियों को जनता की समस्याओं, शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकें और वह स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, उपजिलाधिकारी लैंसडौन स्म्रता परमार, महाप्रबंधक उद्योग मृत्युंजय सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, डीपीआरओ एम.एम. खान, तहसीलदार सुशीला कौठियाल, ब्लॉक प्रमुख प्रशान्त बछवाण, खण्ड विकास अधिकारी संतोष जेठी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तहसील धूमाकोट प्रमोद नाथ गोस्वामी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।