शारदा में खनन लक्ष्य बढ़ाने को नहीं हुआ सर्वे
चम्पावत। शारदा नदी में खनन लक्ष्य बढ़ाने को लेकर अब तक सर्वे नहीं कराया गया है। जबकि 1़82 के सापेक्ष 1़53 लाख घन मीटर की खनिज निकासी शारदा नदी से की जा चुकी है। शारदा नदी में निकासी लक्ष्य बढ़ाने के लिए अब तक जल एवं मृदा आयोग की टीम सर्वे के लिए नहीं पहुंची है। निकासी लक्ष्य अगर नहीं बढ़ाया गया तो खनन कार्य बंद कर दिया जाएगा। इससे खनन कारोबारियों के सामने रोजगार को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। डीएलएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि फरवरी माह से शुरू हुए खनन निकासी कार्य को लेकर सरकार ने शारदा नदी से 1़82 लाख घन मीटर उपखनिज निकासी का लक्ष्य रखा है। इसकी लगभग 85 प्रतिशत निकासी पूर्ण हो चुकी है। बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष 1़53 लाख घन मीटर की उपखनिज निकासी की जा चुकी है। इससे सरकार को लगभग 4़94 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त हो चुका है।