सल्ली-मंच मोटर मार्ग का सर्वे कार्य शुरू
चम्पावत। सल्ली- मंच मोटर मार्ग को प्रथम चरण की वित्तीय स्वीति मिलने के बाद सर्वे का कार्य शुरु हो गया है। लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की सल्ली-मंच मोटर मार्ग की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। शुक्रवार को मोटर मार्ग का सर्वे कार्य शुरु हुआ। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार लोनिवि ने सर्वेक्षण के टेंडर जारी किए थे। टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद सर्वेक्षण की टीम सल्ली सतकुला पंहुची। बीडीसी कमल रावत ने बताया कि रुईया कफल्टा के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे। बताया कि इससे पूर्व इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर कई बार चुनावों का बहिष्कार भी किया था। सड़क के निर्माण के बाद सीमांत मंच तामली से टनकपुर जाने वाले लोगों के समय की बचत होगी। सड़क के निर्माण के बाद पाली, कन्यूड़ा, बेरता, गरतोला, पस्का को जोड़ने वाली 16 किमी सड़क में तीन पुलों का निर्माण होगा। सड़क से क्षेत्र की तीन हजार की आबादी को फायदा होगा। ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार समेत अन्य लोगों ने सीएम का आभार जताया है।