नशा मुक्त ग्राम पंचायतों को सुशील करेंगे सम्मानित
नई टिहरी। लंबे समय से जनपद टिहरी गढ़वाल में शराब नहीं, संस्कार की मुहिम चलाने वाले समाज सेवी सुशील बहुगुणा ने अब निर्णय लिया है कि जो ग्राम पंचायतें नशामुक्त होंगी। उन्हें सम्मानित करने का काम किया जायेगा। समाज सेवी सुशील बहुगुणा ने यह बात ल्वेधन हाई स्कूल में बच्चों गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। कहा कि नशा समाज को खोखला करने का काम करता है। इसलिए नशे के खिलाफ उनका शराब नहीं, संस्कार अभियान लंबे समय से जनपद में चल रहा है। जिसका लाभी कई परिवारों को मिला है। हर साल दर्जनों शादियों को अभियान के तहत काकटेल रहित बनाया गया है। अब इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने का काम किया जायेगा। जो नशामुक्त होंगी। लगातार तीन साल नशामुक्ति चलाने वाली ग्राम पंचायत की 20 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप देंगे। समाज सेवी सुशील बहुगुणा के राजकीय हाईस्कूल ल्वेधन मे अध्यन्नरत 36 निर्धन बच्चों को गर्म वस्त्र का वितरण भी किया। इसके लिए राजकीय हाईस्कूल ल्वेधन के प्रधानाचार्य आर वर्मा ने सुशील बहुगुणा का आभार व्यक्त किया। सुशील बहुगुणा ने इस मौके पर नशा व तम्बाकू से कैसे निजात मिले, इस पर भी छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अध्यापक बंसल, मंजू, राजेश्वरी नौटियाल आदि मौजूद रहे।