स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड दुगड्डा की ग्राम पंचायत आमसौड़ में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम प्रधान सुखवीर भंडारी ने कहा कि स्वच्छ समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है। सिर्फ अभियान के समय ही सफाई नहीं हो, बल्कि स्वच्छता का मशाल ऐसा जले कि फिर अभियान चलाने की जरूरत नहीं पड़े।
ग्राम प्रधान सुखवीर भंडारी के नेतृत्व में ग्राम झवांणा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव के रास्तों व मोहल्लों की सफाई कर गांव को स्वच्छ बनाया गया। ग्राम प्रधान ने कहा कि अपने घरों की सफाई की कमान ज्यादातर लड़कियों के हाथों में होती है। इसलिए वे सफाई की अहमियत को बेहतर ढंग से समझ सकती हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वच्छता अभियान में सामाजिक दूरी व मास्क का विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह भारती, कमला देवी जुयाल, सुरेन्द्र्र ंसह, कैलाश चन्द्र, श्रीनन्द, शिवानी, रोहित, सरिता देवी आदि उपस्थित रहे।