स्वच्छता को जीवन का अंग बनाने की प्रेरणा दी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ0 पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ लालबहादुर शास्त्री की जयंती को सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने बताया कि हम सभी को अपने घर के साथ-साथ बाहर भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता को अपने जीवन का एक अंग बनाने का निश्चय करने की प्रेरणा दी।
प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने झंडारोहण किया। साथ ही प्राचार्या के साथ स्वच्छक दिनेश और राजेन्द्र ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर गीता पाठ डॉ. शोभा रावत, बाइबिल का पाठ डॉ. वंदना चौहान एवं गुरुवाणी का पाठ डॉ. अजीत सिंह और कुरान का पाठ शाहिस्ता ने किया। डॉ. मुकुल कुमार ने गांधी के प्रिय भजन को गाया। इस मौके पर स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय की प्राचार्य के साथ-साथ सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और बीएड, एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर व समस्त विभागों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही महाविद्यालय परिसर में पेड़ों के आसपास की निराई गुड़ाई की। स्वच्छता अभियान में डॉ. महंथ मौर्य, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. लता कैड़ा, एनएसएस प्रभारी डॉ. किशोर सिंह चौहान, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. अर्चना वालिया, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. हीरा सिंह, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. अंकेश, डॉ. आरएस कटिआर, डॉ. स्वाति नेगी, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. शोभा रावत, डॉ. नीता, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. रोशनी, एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल आदि ने सहयोग किया।